नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय में महिला दिवस पर जम-जम फाउंडेशन की तरफ से आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया.
महापौर जय प्रकाश ने हिन्दुराव अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. अनु कपूर, कस्तूरबा अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमीता सक्सेना, सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ की स्त्री रोग विशेषज्ञ राजकुमारी इंदौरा, एयर इंडिया से नेहा राणा मान, टाटा पावर से शैरी मंडल, देवोत्थान सेवा समिति से किरणदीप कौर, बजाते रहो न्यूज से श्ररावणी मिश्रा भूपति और सामाजिक कार्यकर्ता एम्बूलेंस वूमन के नाम से प्रख्यात टविंकल कालिया को सम्मानित किया.
महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण
इस अवसर पर महापौर जयप्रकाश ने कहा कि महिलाओं का योगदान परिवार से ही महत्वपूर्ण हो जाता है और समाज में रह कर अपने कर्त्वयों का निवर्हन अति विशिष्ठता से करना उन्हें औरों से अलग करता है. वे समाज में प्रेरणा का कार्य करती हैं. अत: उनकी सेवाओं को पहचान देना, उन्हें प्रोत्साहित करना है.