नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में गुरुवार को दिल्ली दंगे से संबंधित शाहरूख पठान व अन्य के मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सरकारी गवाह के रूप में एएसआई दीपक दहिया को कोर्ट में गवाही देने के लिए बुलाया गया था.
अभियोजन पक्ष के वकील ने दीपक दहिया से कई सवाल पूछे, जिनमे से सबसे मुख्य सवाल शाहरुख पठान की पहचान करना था. दीपक दहिया ने सवाल पूछे जाने पर कोर्ट को इशारा कर बताया कि कोर्ट में बैठा यही व्यक्ति शाहरुख है. दहिया ने कोर्ट में शाहरुख के साथ-साथ कोर्ट में मौजूद उसके अन्य साथियों की भी पहचान की. पुलिस विभाग की ओर से इस केस में अन्य वस्तुएं जैसे आरोपी के कपड़े, हथियार व गोलियां आदि भी अदालत को पेश किए गए. जहां दीपक दहिया ने दंगे वाले समय शाहरुख के पहने हुए कपड़ो की भी पहचान की.
दीपक दहिया ने कोर्ट में उस दिन की घटना को याद करते हुए बताया कि उस समय काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा थी और वो पथराव करते हुए चिल्ला रहे थे कि पुलिस वालों को मारो. इस घटना का एक फोटो भी खूब वायरल हुआ, जिसमें शाहरूख पठान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर बंदूक ताने हुए है. इस मामले में दिल्ली की ही एक अदालत ने पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले शख्स शाहरुख पठान के खिलाफ आरोप तय किए हैं, जिसके बाद उसे 3 मार्च, 2020 को गिरफ्तार किया गया था और वह वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है.