दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देवर से बना अवैध संबंध तो 2 लाख में कर दिया पति की मौत का सौदा - crime

पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी के उसके चचेरे देवर के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते उन्होंने एक षड्यंत्र के तहत सुबोध जैन की गला दबाकर हत्या कर दी. इस काम के लिए सुबोध के भाई राहुल ने अपने दोस्त को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसके लिए डेढ़ लाख की रकम उसे दी थी.

देवर से बना अवैध संबंध तो 2 लाख में कर दिया पति की मौत का सौदा

By

Published : May 4, 2019, 2:16 AM IST

Updated : May 4, 2019, 3:34 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर-पूर्वी जिले के उस्मानपुर इलाके में एक स्कूल संचालक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी प्रीति जैन और चचेरे भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी और उसके चचेरे देवर के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते उन्होंने एक षड्यंत्र के तहत सुबोध जैन की गला दबाकर हत्या कर दी. इस काम के लिए सुबोध के भाई राहुल ने अपने दोस्त को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसके लिए डेढ़ लाख की रकम उसे दे दी थी. पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से नब्बे हजार रुपये, मोबाइल और लैपटॉप और आरोपी की गाड़ी भी बरामद कर ली है.

एडिशनल डीसीपी आरपी मीना ने बताया कि गत 1 मई को तीसरे पुश्ते के पास एक घर में सुबोध जैन नाम के शख्स के बेसुध पड़े होने की सूचना मिली थी, जानकारी मिलते ही एसीपी सीलमपुर राजेंद्र अधिकारी, एसएचओ न्यू उस्मानपुर राजकुमार साहा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का मुआयना किया. घर की अलमारी खुली पड़ी थी और कुछ सामान भी गायब था, ऐसे में पुलिस को यह लूटपाट के लिए हत्या का मामला लगा. पुलिस ने सुबोध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हत्या दम घुटने से हुई है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस ने सुबोध की पत्नी प्रीति जैन से भी पूछताछ की, जो कि घटना के समय अपने मायके कबूल नगर गई हुई थी. प्रीति ने पुलिस को बताया कि उसका पति पहले भी कई बार बेहोश हो चुका था.

मोबाइल चेक किया तो खुला प्रीति का राज
पुलिस टीम ने जब सुबोध की पत्नी प्रीति का मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें एक शख्स से लंबी बातचीत का रिकॉर्ड मिला. इसके बाद पुलिस ने राहुल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा खुलासा कर दिया. उसने बताया कि उसके प्रीति से अवैध संबंध हैं और उन दोनों ने मिलकर ही सुबोध को रास्ते से हटाने के लिए यह सारा षड्यंत्र रचा था.

देवर से बना अवैध संबंध तो 2 लाख में कर दिया पति की मौत का सौदा

राहुल ने जरूरतमंद दोस्त को दी हत्या की सुपारी
मामले के खुलासे में यह बात सामने आई कि इस वारदात के लिए आरोपियों ने किसी शातिर किलर का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि आरोपी राहुल ने इस काम में अपने ही एक दोस्त की मदद ली, जिसे पैसों की जरूरत थी. राहुल ने अपने दोस्त विजय को दो लाख देने का वादा किया था और उसे डेढ़ लाख रुपये पहले ही दे दिए और एक पूरी प्लानिंग के तहत राहुल और प्रीति ने घर की चाबी देकर उसे सुबोध के घर भेज दिया ताकि वह उसका काम तमाम कर सके.

रिश्तेदारी में होने के चलते नहीं होता था शक
एडिशनल डीसीपी आरती मीणा ने बताया कि आरोपी राहुल मृतक सुबोध जैन का चचेरा भाई था और घर पर आता जाता रहता था. इसीलिए किसी को उस पर शक नहीं होता था. पुलिस के मुताबिक राहुल मांगलिक है और इस वजह से उसकी शादी नहीं हो रही थी, इसीलिए वह अक्सर अपनी भाभी प्रीति जैन के पास आता जाता रहता था. सुबोध ने भी कभी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. आए दिन की मुलाकातों से दोनों के बीच प्यार पनपने लगा और यह दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए बेचैन हो गए और इसी के चलते उन्होंने सुबोध को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली.

देवर से बना अवैध संबंध तो 2 लाख में कर दिया पति की मौत का सौदा

पति-पत्नी के बीच अच्छे नहीं थे संबंध
आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि प्रीति के अपने पति सुबोध जैन से संबंध अच्छे नहीं थे और इसी को लेकर आए दिन दोनों के बीच नोकझोंक हाथापाई तक होती रहती थी. प्रीति ने कई बार सुबोध से तलाक भी मांगा लेकिन सुबोध इसके लिए तैयार नहीं हुआ, अक्सर सुबोध की हाथापाई और कहासुनी के चलते राहुल के दिल में भी नफरत पनपने लगी और वह भी प्रीति को सुबोध के चुंगल से आजाद करा कर अपने साथ रखना चाहता था और इसलिए दोनों ने एक षड्यंत्र रच कर सुबोध की हत्या करा दी.

फिलहाल पुलिस मृतक सुबोध की पत्नी प्रीति, चचेरे भाई राहुल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है ताकि इनसे और पता लगाया जा सके कि आखिर इसके पीछे कहीं संपत्ति विवाद तो नहीं है. दरसअल उस्मानपुर की गली नम्बर चार के जिस घर में सुबोध रहता था उसी घर में उसका किड्स गार्डन नाम से एक प्ले स्कूल भी चलता है, जहां प्रीति भी टीचर का काम किया करती थी. आशंका जताई जा रही है कि प्रीति और राहुल की नजर सुबोध की इस प्रॉपर्टी पर भी थी, हालांकि पुलिस अफसरों ने इस बात से इंकार किया है.

Last Updated : May 4, 2019, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details