नई दिल्लीःखिलाड़ी मैनपुर-12 रोड, जहां सालों से सड़कों पर जलभराव की समस्या रहती थी. लोगों के एमसीडी से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. थककर लोगों ने स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक से गुहार लगाई, जिन्होंने नाले की सफाई का काम शुरू करवाया.
किराड़ी की सड़कों पर जलभराव की समस्या
किराड़ी मैनपुर-12 रोड, ( Kirari roads) जहां सालों से सड़कों पर जलभराव की समस्या (Waterlogging problem) रहती थी. लोगों के एमसीडी से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. थककर लोगों ने स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक से गुहार लगाई, जिन्होंने नाले की सफाई का काम शुरू करवाया.
जलभराव की समस्या