नई दिल्ली:बरसात का मौसम चल रहा है. ऐसे में वॉटर लॉगिंग की समस्या राजधानी दिल्ली में बढ़ गई है. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के करावल नगर चौक की मेन सड़क बरसात के पानी से जलमग्न हो गई है, जिसके चलते यहां आने जाने लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जलमग्न हुई मेन बाजार की सड़क पानी में डूब जाते हैं टायर
यहां जलभराव इतना हो गया है कि गाड़ियों के आधे से ज्यादा टायर पानी में डूब जाते हैं. इस कार दोपहिया वाहन चालकों का तो यहां चलना दुश्वार हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने सड़क तो ऊंची बना दी लेकिन मार्केट में जाने वाला रास्ता नीचा हो गया जिसके चलते इस सड़क पर बरसात का पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है.
पार्षद-विधायक नहीं दे रहे ध्यान
वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि निगम पार्षद और विधायक का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है. जलभराव की समस्या होने के कारण लोगों को बीमारियों का डर भी सता रहा है. लोगों का कहना है कि अगर हर रोज बारिश होती रही तो इस सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो जाएगा.