नई दिल्ली:बारिशके चलते करावल नगर विधानसभा की मेन सड़क जलमग्न हो चुकी है. ऐसे में बारिश ने पीडब्ल्यूडी और एमसीडी की पोल खोलकर रख दी है. जनता का सड़क पर चलना दुश्वार हो चुका है.
करावल नगर में जलमग्न हुई सड़कें लोगों का कहना है कि करावल नगर की मेन सड़क कई साल से बदहाल है. लोगों ने कई बार स्थानीय नेताओं से बात की, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
प्रशासन पर लगे आरोप
लोगों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी समय पर नालों की सफाई नहीं करता, जिसकी वजह से नालों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है. उनका कहना है कि एमसीडी के कर्मचारी कॉलोनी की नालियों से कूड़ा नहीं निकालते हैं, जिसकी वजह से गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है.
आने-जाने में हो रही परेशानी
लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ती है. वहीं जमा हुए गंदे पानी से लोगों को बीमारियों का डर भी सता रहा है.