दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन के नीचे जलभराव, राहगीरों की बढ़ी परेशानी

जलभराव ने राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं. इस वजह से यहां सुबह-शाम ट्रैफिक की समस्या भी रहती है.

water logging & mud problem at rajdhani park metro station
राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन

By

Published : Aug 24, 2020, 3:29 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन के नीचे जलभराव होने के कारण राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. मेट्रो स्टेशन के नीचे बारिश का पानी रुकने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है और जगह-जगह कीचड़ जमा हो गया है.

राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन के नीचे जलभराव

इस वजह से दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के फिसलने का खतरा बना रहता है. केवल यही नहीं, इस वजह से यहां सुबह-शाम ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है.

नहीं किया जा रहा समस्या का समाधान

वाहन चालक बेहद सावधानी पूर्वक ड्राइव करते हुए यहां से निकलते हैं, ताकि जलभराव की समस्या उनके लिए एक्सीडेंट की संभावना ना उत्पन्न करें. इन परेशानियों के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है, जिसका खामियाजा आम जनता कई दिनों से भुगत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details