नई दिल्ली:महामारी और लॉकडाउन के बीच भी कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्यों में लगे हुए हैं. जिसकी वजह से हादसों का अंदेशा बना हुआ है. सीलमपुर इलाके में लगने वाले गौतमपुरी में एक निर्माणाधीन साइट पर लापरवाही के चलते दीवार गिर गई.
इस हादसे में गली में मौजूद एक युवक बाल-बाल बच गया, जबकि वहां मौजूद एक कुत्ता मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश कर रही है, वहीं इलाके के लोगों का आरोप है कि बार बार शिकायत के बावजूद काम नहीं रोका गया और यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें:-द्वारका: तेज बारिश के चलते पेड़ और दीवार गिरी, बाल-बाल बचे मजदूर
जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में लगने वाली गौतमपुरी की गली नंबर छह में निर्माणाधीन मकान में लॉकडाउन के बावजूद पिछले कई दिनों से काम चल रहा था. बताया जाता है कि गली के लोग इस निर्माण कार्य को लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, उसके बावजूद भी यहां पर निर्माण कार्य चल रहा था. सुबह करीब पौने ग्यारह बजे गली में कुछ लोग उधर से गुजर रहे थे, जबकि एक युवक उस जगह से कुछ कदमों की दूरी पर ही मौजूद था. तभी अचानक से इस निर्माणाधीन साइट की एक दीवार भरभराकर तेज आवाज के साथ गली की तरफ गिर गई.