दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी, शुरुआती 1 घंटे में रफ्तार धीमी - एमसीडी चुनाव के लिए मतदान सुबह से शुरू हो चुका है

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए मतदान (Voting begins for MCD elections) सुबह से जारी है. पहले एक घंटे में सामने आ रहे रुझानों के अनुसार मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर है, लेकिन सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 11:37 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे (Voting begins for MCD elections) से शुरू हो चुका है. शुरुआती पहले घंटे में मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी लग रही है, जिसके पीछे एक कारण आज रविवार का छुट्टी का दिन होना भी है. उम्मीद है कि दिन के आगे बढ़ने के साथ-साथ मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच वोट डालेंगे. दिल्ली में चुनाव आयोग ने इस बार 3,356 संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया है, जहां पर सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. इन सभी जगहों की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है.

देश की राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर आज मतदान का अहम दिन है. सुबह 8:00 बजे से दिल्ली के अंदर मतदान केंद्रों में वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक पहले एक घंटे में सामने आ रहे रुझानों के अनुसार मतदान की रफ्तार राजधानी दिल्ली में थोड़ी धीमी जरूर है, लेकिन सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए आ रहे हैं. आज छुट्टी का दिन रविवार होने और राजधानी दिल्ली के अंदर बड़ी संख्या में शादी विवाह जैसे समारोह होने के चलते भी मतदान की रफ्तार में थोड़ी धीमी शुरुआत देखने को मिली है. उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, वैसे-वैसे लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों का रुख करेंगे और मतदान भी करेंगे.

एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी

ये भी पढ़ें:दिल्ली के चितरंजन पार्क वार्ड में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी

इस बार दिल्ली में हो रहे एमसीडी चुनावों के अंदर लगभग 1.46 करोड वोटर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 95,000 से ज्यादा युवा मतदाता पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करने जा रहे हैं. दिल्ली में इस बार एमसीडी चुनाव मतदान के मद्देनजर 13000 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए है. साथ ही 68 पिक पोलिंग बूथ के साथ 68 मॉडल पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं. दिल्ली में 229 लोग ऐसे हैं जिनकी आयु 100 वर्ष से ज्यादा है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details