नई दिल्ली: 24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उपद्रवी डीसीपी शहादरा अमित शर्मा पर पत्थर फेंकते हुए देखे जा सकते हैं.
दोनों तरफ से चल रहे थे पत्थर
नई दिल्ली: 24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उपद्रवी डीसीपी शहादरा अमित शर्मा पर पत्थर फेंकते हुए देखे जा सकते हैं.
दोनों तरफ से चल रहे थे पत्थर
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि शहादरा जोन के कुछ पुलिसकर्मी डीसीपी अमित शर्मा के नेतृत्व में उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान उपद्रवियों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस की मौजूदगी में पत्थरबाज लगातार पत्थरबाजी कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये वही जगह है जहां गोली लगने से हेडकांस्टेबल रतनलाल की मौत हुई थी और डीसीपी शहादरा अमित शर्मा घायल हुए थे.
पत्थरबाजों का शिकार बने अमित शर्मा
पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शहादरा के पास डीसीपी अमित शर्मा अपने कुछ जवानों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे. तभी रोड के दोनों किनारों से पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे, लेकिन उपद्रवियों की बड़ी संख्या के आगे ये नाकाम साबित हुए. पुलिस कुछ समझ पाती तबतक अचानक उपद्रवी पुलिसवालों पर पत्थर बरसाने लगे. इसी दौरान कुछ पत्थर डीसीपी अमित शर्मा को लगे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.