नई दिल्ली: बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आ रहे हैं. उनके लिए दिल्ली पुलिस की ओर से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ओर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रोहिणी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल उनकी सुरक्षा में तैनात है.
रोहिणी पहुंचे विजय रूपाणी और पीयूष गोयल, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम - पीयूष गोयल
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ओर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली पहुंच चुके हैं. वे रोहिणी के बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट अपील करेंगे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ओर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली पहुंचे हैं. ये रोहिणी से बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट अपील कर रहै हैं.
दोनों मंत्री 8 बजे के बाद रोहिणी पहुंचेंगे, जिसके बाद रोहिणी की जनता से भाजपा के लिए वोट अपील करेंगे.