दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनाधिकृत कॉलोनियां होगी पक्की: विजय गोयल ने ढोल बजाकर मनाई खुशी - अनाधिकृत कॉलोनियों

इस मौके पर ढोल नगाड़े बजे और खुद विजय गोयल अपने गले में ढोल डालकर बजाया. साथ ही दीप श्रंखला जलाकर लोगों को अंधेरे से उजाले का भी संदेश देते हुए दिखे.

विजय गोयल अपने गले में ढोल लेकर गाना गा कर ढोल भी बजाए

By

Published : Oct 27, 2019, 8:54 AM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने बुराड़ी के मुकुंदपुर कॉलोनी में शुक्रवार को कालोनियों के लोगों के साथ दिवाली और अनाधिकृत कॉलोनियों के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की खुशी मनाई.

बीजेपी सांसद ने ढोल बजाकर मनाई खुशी

बीजेपी की जमकर आतिशबाजी

इस मौके पर ढोल नगाड़े बजे और खुद विजय गोयल ने अपने गले में डालकर ढोल बजाया. साथ ही दीये जलाकर लोगों को अंधेरे से उजाले का भी संदेश देते हुए दिखे. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाड़े बजाए, आतिशबाजी की और नाच गाने के साथ कॉलोनीवासियों के साथ मिलजुल कर दिवाली मनाई.

विजय गोयल ने कहा कि इससे पहले कॉलोनियों को पास कराने के नाम पर राजनीति होती रही है. लेकिन बीजेपी ने इस बार अपने द्वारा किया हुआ वादा पूरा किया और दिल्ली के 80 प्रतिशत लोगों को इस फैसले के बाद उनका मालिकाना हक मिल सकेगा. जिसके लिए अनाधिकृत कॉलोनियों के लोग सालों से इंतजार कर रहे थे.

बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली की अनियमित कालोनियों को नियमत करने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. जिसे लेकर 18 नवंबर से होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा. इसी को लेकर दिल्ली के लोगों का कहना है कि ये केंद्र सरकारा का ये फैसला हमारे लिए दिवाली का तोहफा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details