दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी: कुत्ते के साथ हैवानियत का वीडियो वायरल, पुलिस ने मामला किया दर्ज - dog bite incident in Delhi

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में कुत्ते के साथ हैवानियत की वारदात सामने आई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दिल्ली में कुत्ते की काटने की घटना
दिल्ली में कुत्ते की काटने की घटना

By

Published : Nov 20, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में कुत्ते के साथ हैवानियत की वारदात सामने आई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कुत्ते को कोई व्यक्ति खींचता हुआ नजर आ रहा है. दक्षिण पूर्वी जिले के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को दिए गए शिकायत में शिकायतकर्ता दिव्यापुरी ने बताया कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र इलाके में स्थित डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कुत्ते के साथ अत्याचार हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने इस वारदात से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में घुस गए आवारा कुत्ते, देखें बच्ची पर हमले का लाइव वीडियो

इसके पहले भी दिल्ली एनसीआर में कुत्तों को परेशान करने की घटना सामने आई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने दीवार के कील पर कुत्ते को लटका दिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. उस शख्स ने कुत्ते पर फंदा लगाया फिर उसके बाद कुत्ते के गले में दो अलग-अलग रस्सियां बांधकर उसे दो युवक खींच रहे हैं. वीडियो वायरल होने के लोग गायिजाबाद पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.

दिल्ली में कुत्ते के साथ हैवानियत की वारदात

इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि इस वीडियो को देख कर मन बहुत उदास है. हर दिन पशुओं के साथ बर्बरता बढ़ती जा रही है. इंसान मानवता खोता जा रहा है. देश में बेजुबानों की रक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की जरूरत है. दरिंदों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 20, 2022, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details