दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नंद नगरी: अज्ञात हमलावरों ने RTI एक्टिविस्ट पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, दो घायल - दिल्ली क्राइम

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने आरटीआई एक्टिविस्ट पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बदमाशों ने मौके पर 5-6 राउंड फायरिंग की. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया. एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

unknown people fired on rti activist at nand nagri in delhi
RTI एक्टिविस्ट पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोलियां

By

Published : Jul 3, 2020, 4:32 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम गोलीबारी कर दी. थाना नंद नगरी इलाके के अंतर्गत बी-ब्लॉक में एक आरटीआई एक्टिविस्ट पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. दोनों घायलों को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी पहचान नरेश और प्रमोद के रूप में हुई है. नरेश की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि प्रमोद की आंख के पास गोली लगी है. घायल नरेश को एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

RTI एक्टिविस्ट पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोलियां

मौके पर की 5-6 राउंड फायरिंग

जानकारी के अनुसार नरेश एक आरटीआई एक्टिविस्ट हैं और अपने परिवार के साथ नंद नगरी बी-ब्लॉक में रहते हैं. उनके परिवार ने बताया कि रात को तकरीबन 11:30 बजे के आसपास तीन से चार युवक उनके पास पानी लेने के लिए आए. जैसे ही वह उन्हें पानी देने के लिए पार्क में गए. तभी कुछ हमलावरों ने नरेश पर गोलियों चला दी. मौके पर 5 से 6 राउंड फायरिंग की गई है. जबकि आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश को 3 गोलियां लगी हैं. वहीं उनके साथी प्रमोद को आंख के पास एक गोली लगी है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया. जहां नरेश की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले ही आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने 3 राउंड फायरिंग की थी और आज मौका मिलते ही नरेश पर गोलियां चला दी गई. पुलिस पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. हालांकि, इस वारदात के पीछे आरोपियों का क्या मकसद है, ये साफ नहीं हो पाया है. पुलिस की जांच के बाद तस्वीरें साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details