नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी जिले के भजनपुरा इलाके में सुभाष कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल की छत नीचे गिरने से चार छात्रों की मौत हो गई है. वहीं आशंका है कि वहां पढ़ रहे तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा छात्र मलबे में दब गए हैं.
दिल्ली: भजनपुरा में कोचिंग सेंटर की छत गिरने 4 छात्रों की मौत, दर्जनों घायल - चार छात्रों की मौत
भजनपुरा इलाके में कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल की छत नीचे गिरने से चार छात्रों की मौत हो गई है. वहीं तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा छात्र मलबे में दब गए हैं.
भजनपुरा में कोचिंग सेंटर की छत गिरने 4 छात्रों की मौत
बता दें कि घायल छात्रों को जग प्रवेश चंद्र और जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है. जहां कई बच्चों की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम भजनपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष विहार इलाके की एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल भरभरा के नीचे गिर गई. हालांकि, राहत बचाव कार्य जारी है. साथ ही स्थानीय दमकलकर्मियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.