नई दिल्ली/नोएडा:यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं (two cars collided due to dense fog). इस भीषण सड़क हादसे में दोनों वाहनों में सवार करीब 6 लोग घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. मौके पर पहुंची दनकौर पुलिस एक्सप्रेसवे रेस्क्यू टीम ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे व विपरीत दिशा से आ रहे डस्टर कार की वजह से यह हादसा हुआ.
सोमवार को गौतम बुद्ध नगर सहित आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार भी रुक गई है. इसी के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो कारों का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डस्टर गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी इसी कारण दूसरी गाड़ी से टकरा गई. वहीं घटना के बाद दोनों वाहनों को यमुना एक्सप्रेस वे से हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लगातार 5वें दिन ठंड का प्रकोप जारी, 3-4℃ के बीच रहेगा तापमान
वहीं यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वॉइंट पर घने कोहरे व तेज रफ्तार के चलते एक टमाटर से भरा कैंटर यमुना एक्सप्रेसवे की रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे जा गिरा (Tomato filled tanker also overturned). कैंटर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टैंकर मध्यप्रदेश के शिवपुरी से आगरा होते हुए मेरठ जा रहा था. सुबह तड़के कैंटर यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर पहुंचा और परी चौक की तरफ जाने लगा लेकिन घने कोहरे व तेज रफ्तार के चालक को मोड़ दिखाई नहीं दिया और वह सीधा रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे जाकर गिरा. इस हादसे में ट्रक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद कैंटर में सवार चालक और परिचालक केबिन में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला गया और आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि दोनों के पैर में फैक्चर आया है. घायलों की पहचान दानिश और रिहान के रूप में हुई है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:5 राज्यों के लिए अलर्ट, घना कोहरा और ठंड की चेतावनी, कई जगहों पर विजिविलिटी जीरो