नई दिल्ली:दिल्ली के गोकलपुरी इलाके के तहत आने वाले गोकलपुर गांव में शनिवार को कंप्रेसर फटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायल लोगों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में पानी की बोतल बनाने का काम किया जाता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिरकार किस वजह से कंप्रेसर फटा.
घटना शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे की है. गोकलपुर गांव के गली नंबर 22/3, खसरा नंबर 267 में पानी की बोतल बनाने का कार्य किया जाता है. दोपहर 3 बजे अचानक कंप्रेसर फट गया, जिसमें कारीगर बबलू कुमार और माल लेने आए ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह पाया गया कि विस्फोट एयर कंप्रेसर टैंक में हुआ था, जिसका उपयोग प्लास्टिक मोल्डिंग मशीन में किया जाता है. फैक्ट्री मालिक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है. जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा. वहीं मृतक बबलू का भाई नितेश मामले की निष्पक्षता से जांच कराने की मांग की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आखिरकार किस वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ ?
आपको बता दें कि बीते 14 जून को ही ऐसी ही एक घटना नोएडा में भी हुई थी, जहां एक कंपनी का बायलर फटने से दो मजदूर घायल हो गए थे. हादसे के बाद कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया था. पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाया.
इसे भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: इंडस्ट्रियल एरिया में सिलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी आग, 2 लोग झुलसे