नई दिल्ली: उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड में जान गंवाने वाले कन्हैया लाल की आत्मा की शांति के लिए दिल्ली के रोहतास नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जेहादी मानसिकता के नाश के लिए प्रार्थना की गई. इस प्रार्थना सभा में स्थानीय लोगों सहित भारी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने कन्हैया लाल को अपने श्रद्धाजलि दी. स्थानीय लोगों ने कन्हैया लाल की हत्या करने वाले लोगों के लिए फांसी की मांग भी की.
उदयपुर के कन्हैया लाल की आत्मा की शांति के लिए दिल्ली के रोहतास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - दिल्ली के रोहतास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
राजस्थान के उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड में जान गंवाने वाले कन्हैया लाल की आत्मा की शांति के लिए दिल्ली के रोहतास नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
Tribute meeting organized
आपको बता दें कि इस हत्या की मुस्लिम समाज ने भी निंदा की है और कन्हैया के साथ खड़े हैं. दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम ने भी एक वीडियो जारी कर इस हत्या पर दुख जताते हुए कड़ी निंदा की. साथ ही अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप