दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वजीराबाद: ट्रैफिक पुलिस के ASI की हुई दर्दनाक मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार - Wazirabad

दिल्ली के वजीराबाद में ट्रक की टक्कर से ट्रैफिक पुलिस के एएसआई की दर्दनाक मौत हो गई. आउटर रिंग रोड के वज़ीराबाद थाना इलाके की घटना बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Wazirabad
वजीराबाद

By

Published : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:39 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के वजीराबाद इलाके में ट्रक ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक एएसआई को टक्कर मार दी. जिसके चलते ट्रैफिक एएसआई की मौत हो गई. मृतक की पहचान 49 साल के राधेश्याम के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

वजीराबाद थाना इलाके में ट्रक की टक्कर से ट्रैफिक पुलिस के एएसआई की मौत

बता दें कि एएसआई राधेश्याम ट्रैफिक के बुराड़ी सर्किल में तैनात थे. वह अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ धीरपुर आईटीआई के पास आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चालान काट रहे थे. एएसआई ने करीब चार बजे एक ट्रक को जांच के लिए रोका. जहां ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया. इसकी वजह से एएसआई राधेश्याम गम्भीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित

वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. अब गुरुवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राधेश्याम मूलरूप से राजस्थान के झुंझनू के रहने वाले थे. फिलहाल पत्नी एवं दो बच्चे रोहिणी सेक्टर 15 में रहते हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details