दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनाधिकृत कॉलोनी में मनोज तिवारी ने मनाई दिवाली, बोले- जनता देगी AAP को जवाब - दिवाली

मनोज तिवारी ने कहा कि देश को सही दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं. अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे सभी लोगों को तमाम सुविधाएं दी जाएंगी. जल्द ही आप लोगों को अपने घर का मालिकाना हक मिल जाएगा. बीजेपी ने जो कहा वो किया है. हम करने में विश्वास करते हैं, बोलने में नहीं.

मनोज तिवारी

By

Published : Oct 28, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Oct 28, 2019, 12:03 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लाखों लोगों को उनके घर का मालिकाना हक देने का ऐतिहासिक फैसले के बाद से ही कॉलोनियों में उत्साह का माहौल है. लोग खुशियां मना रहे हैं.

मनोज तिवारी ने अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों के साथ मनाई दिवाली

तिवारी ने लोगों के साथ मनाई दिवाली

इसी कड़ी में दिवाली की रात में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गली नंबर 5 संगम विहार वजीराबाद की अनाधिकृत कॉलोनी में स्थानीय लोगों के साथ दिवाली मनाई. उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि 23 अक्टूबर के ऐतिहासिक निर्णय के बाद से ही दिल्ली की तमाम 1797 अनाधिकृत कॉलोनियों में उत्सव का माहौल है. ऐसा उत्सव तब हुआ था. जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लंकापति रावण का वध कर के अपनी अर्धांगिनी माता सीता सहित अयोध्या लौटे थे. लोगों ने उस समय से ही दिवाली मनानी शुरू की थी.

'मोदी है तो मुमकिन है'

उन्होंने कहा कि वैसे ही दिवाली का इंतजार दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में नारकीय यातना झेल रहे 40 लाख लोगों को वर्षों से था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण आज तक वो हुआ है, जो पहले नामुमकिन लगता था. लेकिन जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तबसे हर और एक ही नारा है, मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 व 35 ए को खत्म करना सभी को नामुमकिन लगता था. भारत का मान विश्व में सबसे ऊपर हो यह भी सबको नामुमकिन लगता था. लेकिन आज देश विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ चला है.

'कॉलोनियों के लोगों को हर सुविधाएं दी जाएंगी'

तिवारी ने कहा कि देश को सही दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं. अनाधिकृत कॉलोनियों में रह रहे सभी लोगों को तमाम सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही सीवर, पक्की नाली, पीने का स्वच्छ पानी, स्कूल, अस्पताल और कूड़ा घर. जल्द ही आप लोगों को अपने घर का मालिकाना हक मिल जाएगा. भाजपा ने जो कहा वो किया है. क्योंकि हम करने में विश्वास करते हैं, बोलने में नहीं.

'चुनाव में जनता देगी AAP को जवाब'

उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्ता में बैठी अरविंद केजरीवाल सरकार बोलने में विश्वास रखती है. लेकिन बीते साढे चार वर्षों में उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए एक भी काम नहीं किया. जनता ऐसी जनविरोधी सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उचित जवाब जरूर देगी.

Last Updated : Oct 28, 2019, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details