नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस के मौके पर मौजपुर में झंडा सलामी के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं एआईसीसी सदस्य चौधरी मतीन अहमद शामिल हुए. चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस ने बहुत कुर्बानियां दी हैं और आज लोग केंद्र और दिल्ली की सरकार से तंग आ गए हैं बदलाव चाहते हैं.
कार्यक्रम में पूर्व विधायक हुए शामिल
कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में मौजपुर ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत झंडे को सलामी देकर की गई. कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अजय शर्मा और बुशरा अंसारी ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों बब्बू भाई, नवीन शर्मा और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी मतीन अहमद का माला पहना कर स्वागत किया. कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के अलावा सैयद नासिर जावेद, राजेन्द्र प्रधान और जावेद बर्की ने संबोधित किया. स्थापना दिवस के मौके पर झंडा सलामी के बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा विजय मौहल्ला, मौजपुर शुरू होकर विभिन्न इलाकों से होते हुए चौहान बांगर पूर्व विधायक के कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई.