दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीटीसी बस के कार में टच होने से गुस्साया कार सवार, कंडक्टर पर पेपर कटर से हमला, तीन गिरफ्तार - डीटीसी बस के कार में टच होने से गुस्साया कार सवार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक बस के कार से हल्का टच हो जाने कार सवार युवकों ने बस कंडक्टर पर पेपर कटर से हमला कर दिया. इसके बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 8:02 AM IST

Updated : May 22, 2023, 8:11 AM IST

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रोडरेज का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक डीटीसी बस के हल्का टच होने पर कार सवार युवकों ने बस कंडक्टर पर पेपर कटर से हमला कर दिया. पुलिस ने बस कंडक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय मंजीत, 21 वर्षीय विशाल कुमार और 20 वर्षीय आलम के तौर पर हुई है. सभी उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा के रहने वाले हैं.

पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर 12:30 बजे शास्त्री पार्क इलाके में गलत साइड से आ रही कार ने बस को साइड दिया, जिससे बस का साइड मिरर टूट गया. बस कंडक्टर ने कार चालक का विरोध किया तो कार सवार ने बस कंडक्टर को बस से नीचे खींचा और उस पर पेपर कटर से से हमला कर फरार हो गए. हमले में कंडक्टर के गले और पेट पर जख्म हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर शास्त्री पाठशाला पुलिस की टीम पहुंची. मामले की जांच शुरू की गई और कुछ ही घंटों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो फरार

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से कार का नंबर निकाला गया और कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद डीटीसी बस चालक और स्टाफ की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहा है. बस चालकों ने बताया कि आए दिन बस स्टाफ के साथ मारपीट की घटनाएं होती रहती है. बस स्टॉप की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय किए जाने चाहिए.

ये भी पढे़ंः Crime in Delhi: स्कूटी गिरने पर हुए विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, भाई के सिर पर मारी बोतल

Last Updated : May 22, 2023, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details