नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रोडरेज का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक डीटीसी बस के हल्का टच होने पर कार सवार युवकों ने बस कंडक्टर पर पेपर कटर से हमला कर दिया. पुलिस ने बस कंडक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय मंजीत, 21 वर्षीय विशाल कुमार और 20 वर्षीय आलम के तौर पर हुई है. सभी उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर 12:30 बजे शास्त्री पार्क इलाके में गलत साइड से आ रही कार ने बस को साइड दिया, जिससे बस का साइड मिरर टूट गया. बस कंडक्टर ने कार चालक का विरोध किया तो कार सवार ने बस कंडक्टर को बस से नीचे खींचा और उस पर पेपर कटर से से हमला कर फरार हो गए. हमले में कंडक्टर के गले और पेट पर जख्म हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर शास्त्री पाठशाला पुलिस की टीम पहुंची. मामले की जांच शुरू की गई और कुछ ही घंटों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई.