दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चिराग दिल्ली में सबसे बड़े रावण के पुतले का हुआ दहन, कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी - union minister minakshi lekhi

चिराग दिल्ली में इस साल दिल्ली का सबसे बड़ा पुतला दहन किया गया. रावण के पुतले की हाइट 70 फीट थी और मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले की हाइट 65 फीट थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 8:45 PM IST

सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन

नई दिल्ली:दशहरा पर राजधानी दिल्ली में सैकड़ों जगह रावण के पुतले दहन किए गए. इस साल रावण का सबसे बड़ा पुतला दक्षिणी दिल्ली में जलाया गया. चिराग दिल्ली में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने दशहरा पर इस साल 70 फीट के रावण का पुतला लगाया. चिराग दिल्ली के रावण दहन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल हुई.

कुंभकरण और मेघनाथ का भी पुतला दहन:रावण के पुतले के साथ ही चिराग दिल्ली में 65.65 फीट का कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला जलाया गया. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि विजय दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जा रहा है. इसी को लेकर चिराग दिल्ली में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया है ताकि जो हमारी संस्कृति हैं, जो भगवान राम के संदेश हैं. उसको अगली पीढ़ी तक ले जाया जाए. मंत्री ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है और अब मंदिर शुरू होने जा रहा है तो सभी लोग भगवान राम के मंदिर का दर्शन करने जाएंगे.

ये भी पढ़ें:Vijayadashami 2023: दशहरे के मौके पर दिल्ली में पुतलों की मांग बढ़ी, जानें क्या है कारण

ग्रीनरी का ध्यान रख बनाया गया पुतला:चिराग दिल्ली में दक्षिणी दिल्ली का सबसे बड़ा रावण जलाया गया. 70 फीट का रावण और 65 फीट का मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला जलाया गया. धार्मिक रामलीला कमेटी के मीडिया सलाहकार भूपेश ने बताया कि यहां पर श्री धार्मिक रामलीला कमिटी द्वारा नवरात्रों के नौ दिन रामलीला होती है और अंतिम दिन विजय दशहरा के दिन रावण जलाया जाता है और इस बार यहां पर दक्षिणी दिल्ली का सबसे बड़ा रावण जलाया जा रहा है. पुतले में बिल्कुल ग्रीनरी का ध्यान रखा गया है और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:Dussehra 2023: रावण को भी सता रही महंगाई ! पुतलों के बढ़े दाम से कारीगर और खरीदार बेहाल

Last Updated : Oct 24, 2023, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details