नई दिल्ली:दशहरा पर राजधानी दिल्ली में सैकड़ों जगह रावण के पुतले दहन किए गए. इस साल रावण का सबसे बड़ा पुतला दक्षिणी दिल्ली में जलाया गया. चिराग दिल्ली में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने दशहरा पर इस साल 70 फीट के रावण का पुतला लगाया. चिराग दिल्ली के रावण दहन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल हुई.
कुंभकरण और मेघनाथ का भी पुतला दहन:रावण के पुतले के साथ ही चिराग दिल्ली में 65.65 फीट का कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला जलाया गया. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि विजय दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जा रहा है. इसी को लेकर चिराग दिल्ली में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया है ताकि जो हमारी संस्कृति हैं, जो भगवान राम के संदेश हैं. उसको अगली पीढ़ी तक ले जाया जाए. मंत्री ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है और अब मंदिर शुरू होने जा रहा है तो सभी लोग भगवान राम के मंदिर का दर्शन करने जाएंगे.