नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में मेडिकल स्टोर का शटर काटकर कैश और कीमती सामान चुराकर चोर फरार हो गए. लेकिन पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार चोरों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि मेडिकल स्टोर ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाला अभिषेक गली नंबर 10 मोनी बाबा मंदिर के पास रखवाला फार्मेसी के नाम से मेडिकल स्टोर चलाता है. गुरुवार की सुबह किसी ने सूचना दी कि उसके दुकान का शटर टूटा है, तब जाकर उसने देखा तो दुकान में रखा 40 हजार रुपये कैश और महंगा सामान गायब था. हालांकि पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.