नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर-पूर्वी जिले के भागीरथी विहार का है. जहां दो चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया.
वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. वहीं गोकलपुरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. स्थानीय निवासी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 13 तारीख की रात को चोर घर की छत से नीचे आए और कमरे में रखा मोबाइल लेकर फरार हो गए. चोरों ने और किसी सामान को हाथ नहीं लगाया.