दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भागीरथी विहारः चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस के हाथ खाली - गोकलपुरी थाना

पूर्वी दिल्ली के भागीरथी विहार इलाके में एक ही रात में चोरों ने 4 घरों को निशाना बनाया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं.

theft in 4 houses at on night in bhagirathi vihar
भागीरथी विहार चोरी

By

Published : Jul 15, 2020, 8:46 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तर-पूर्वी जिले के भागीरथी विहार का है. जहां दो चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया.

एक ही रात में चार घर में चोरी

वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. वहीं गोकलपुरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. स्थानीय निवासी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 13 तारीख की रात को चोर घर की छत से नीचे आए और कमरे में रखा मोबाइल लेकर फरार हो गए. चोरों ने और किसी सामान को हाथ नहीं लगाया.

जबकि पीड़ित प्रदीप शर्मा छत पर सो रहे थे. उन्हें चोरी की वारदात की भनक तक नहीं लगी. कमरे की गैलरी में लगे सीसीटीवी में भी एक चोर साफ दिखाई दे रहा है. इस दौरान चोरों ने 4 घरों को निशाना बनाया.

लोगों का कहना है कि पुलिस इलाके में गश्त नहीं करती है, जिसके चलते चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details