नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद है. यहां आए दिन चोरी और लूट की घटना होती रहती है. इसी क्रम में नंदग्राम थाना क्षेत्र में चोरों ने मकान के ताले तोड़कर लाखों के सामान चोरी कर लिए.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके के सेवा नगर कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले हिमांशु गर्ग 25 नवंबर को हरियाणा गए थे. वहां उनके एक रिश्तेदार की शादी थी. पूरा परिवार इस शादी की खुशी में शामिल होने गया था, लेकिन 27 नवंबर की सुबह परिवार वापस लौटा तो खुशियां मातम में बदल गईं. दरअसल, घर से सामान गायब था और ताला टूटा हुआ था. बताया जा रहा है कि घर में रखे हुए काफी सामान को चोर ले गए. हिमांशु ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं. चोरों ने एलईडी टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम के अलावा कुछ गहने भी चोरी कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें :Ghaziabad Crime: एक ही घर में 3 दिन तक लगातार चोरी, चम्मच तक उड़ा ले गए चोर