दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में हिंसा होती रही और पुलिस कमिश्नर सोते रहे- प्रो. मोहम्मद सुलेमान

इंडियन नेशनल लीग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद सुलेमान दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों और पीड़ितों का हालचाल जानने के लिए दिल्ली आए थे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

National President of Indian National League Party Prof. Special conversation with Mohammad Suleman
इंडियन नेशनल लीग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. मौहम्मद सुलेमान से खास बातचीत

By

Published : Mar 5, 2020, 8:39 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन नेशनल लीग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान ने राजधानी में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस और गृहमंत्री अमित शाह पर संगीन आरोप लगाए है. उन्होने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान पीड़ित बार-बार पुलिस को फोन करते रहे लेकिन पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर सोते रहे.

इंडियन नेशनल लीग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. मौहम्मद सुलेमान से खास बातचीत

पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर सोते रहे

प्रोफेसर सुलेमान ने गुरुतेग बहादुर अस्पताल में हिंसा में प्रभावित घायलों के हालचाल पूछा और हिंसाग्रस्त इलाकों का भी जायजा लिया. इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रो.सुलेमान ने कहा कि यह सब देश की राजधानी में हुआ है जो दुर्भाग्य की बात है.

हिंसा प्रभावित लोग बार-बार पुलिस को शिकायत के लिए कॉल करते रहे लेकिन पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर सोते रहे. हालांकि FIR भी हुई हैं, गिरफ्तारियां भी हुई है. अब पुलिस को CCTV से दंगाइयों की पहचान कर एक्शन लेना चाहिए.

प्रो.सुलेमान ने कहा कि आज के समय तो हर तरफ CCTV लगे हुए हैं, उससे दंगाइयों को निकालिए, पहचानिये और एक्शन लीजिए. इस काम मे किसी तरह का भी कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए.

देश के गृहमंत्री ने नहीं निभाया अपना दायित्व

प्रो.सुलेमान ने दिल्ली में हुए दंगों के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह न केवल पुलिस की चूक लगती है बल्कि उनकी मिलीभगत सी लगती है. उन्होंने कहा कि देश के माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने अपना कर्तव्य पूरा नहीं किया. वही इसका जवाब दे सकते हैं. उनको ही दिल्ली में हुए दंगों का जवाब देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details