नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना खजुरी इलाके के श्री राम कॉलोनी में 10 साल के एक बच्चे का शव मस्जिद की दूसरी मंजिल पर मिला है. पिछले एक दिन से बच्चा गायब था. वह मस्जिद में कुरान की तालीम लेने जाया करता था. इलाके के लोग इस घटना के चलते दहशत में हैं.
बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की
बच्चा मस्जिद में कुरान की पढ़ाई करने जाता था
परिजनों के मुताबिक उनका 10 वर्षीय बच्चा फैजान श्री राम कॉलोनी में बनी मदीना मस्जिद में कुरान की पढ़ाई करने जाता था. 7 जनवरी की शाम से वह दोस्तों के साथ पढ़ाई करने मस्जिद में गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. घर वालों ने बच्चे की सभी जगह तलाश की. लेकिन जब बच्चे का कोई पता नहीं चला तो घरवालों ने फैसला किया कि एक बार बारीकी से मस्जिद के हर कोने में जांच की जाए.
अस्पताल में आग, 10 बच्चों की मौत, पीएम मोदी-राहुल ने जताया शोक
घरवाले मस्जिद की हर एंगल से जांच करने में जुट गए. वहीं बच्चे का शव मस्जिद की दूसरी मंजिल पर चल रहे निर्माण कार्य के मटेरियल रोड़ी बदरपुर में बच्चे की लाश मिल गई. परिजनों ने फौरन पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मस्जिद में बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में मस्जिद के इमाम को हिरासत में लिया है. पुलिस कई बच्चों से भी पूछताछ कर रही है.
घटना के बाद पुलिस ने मस्जिद का गेट बंद किया
परिजनों ने बताया कि उनका बच्चा फैजान कुरान की तालीम लेने शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मस्जिद में बने मदरसे में जाया करता था. इस घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने घटना के बाद मस्जिद के गेट को बंद कर दिया है. मृतक के परिजन पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.