नई दिल्ली: उत्तर पूर्व दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में फुट ओवर ब्रिज से गिरकर एक 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किशोर अपने साथियों के साथ फुट ओवर ब्रिज से जा रहा था. फुट ओवर ब्रिज के एक हिस्से की रेलिंग टूटी हुई थी, जहां से वह नीचे गिर गया. पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-शाहदरा जिले में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, हमलावर फरार
मृतक किशोर दिल्ली से सटे गाजियाबाद के गगन विहार का रहने वाला था और दिल्ली के हर्ष विहार मंडोली एक्सटेंशन स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था. डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया के मृतक छात्र बुधवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ हर्ष विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडोली जेल के पास वजीराबाद रोड पर बने फुट ओवर ब्रिज से गुजर रहा था. फुट ओवर ब्रिज के एक हिस्से की रेलिंग टूटी हुई थी, जिसकी वजह से छात्र नीचे सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से जख़्मी हो गया.
उसके साथी राहगीरों की मदद से उसे जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीसीपी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. क्राइम टीम और फॉरेंसिक की टीम से घटनास्थल का जांच कराया गया है.
डीसीपी ने कहा कि किशोर की मौत के मामले में दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य (धारा 336 आईपीसी) और लापरवाही से मौत (धारा 304 ए आईपीसी) का मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: जीजा के काम में मुनाफा देख साले ने किया भांजे का अपहरण, कुछ ऐसे रची साजिश...