नई दिल्ली:दिल्ली से हज के लिए जाने वाले हाजियों की सेवा में लिए सामाजिक संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली हज कमेटी के नव नियुक्त कार्यकारी अधिकारी जावेद आलम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आने वाले साल में हज के सफर पर जाने वाले हाजियों के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की. कार्यकारी अधिकारी ने दल को अपने स्तर से हर संभव कोशिश किए जाने का आश्वासन दिया है.
हज यात्रियों की सुविधाओं पर चर्चा सामाजिक संगठनों के दल ने की मुलाकात
गौरतलब है कि दिल्ली हज कमेटी के पूर्व ईओ अशफाक अहमद आरफी के जाने के बाद उनकी जगह पर जावेद आलम खान ने कमेटी के कार्यकारी अधिकारी का पद संभाला है. सामाजिक संगठनों से जुड़े एक दल ने आज दिल्ली हज कमेटी के नए एक्जीक्यूटिव जावेद आलम से हज मंजिल स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात की. सबसे पहले दल में शामिल सदस्यों ने नए ईओ का बुके देकर स्वागत किया. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख समाजसेवी हाजी जहूर अटैची वाले, हाजी मौहम्मद इदरीस, हाजी खुश नूद सैफी, हाजी असद मियां और हाजी इजहार उल हसन शामिल थे.
समस्याओं का करेंगे समाधान
इस मौके पर हाजी जहूर ने कहा कि हाजियों की सेवा के लिए हम हर तरह से दिल्ली हज कमेटी के साथ है और कंधे से कंधा मिलाकर कामों को अंजाम देंगे. हाजी इदरीस ने कहा कि है पर जाने वाले हाजियों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उन्हें हर तरह की सहूलियतें मुहैया कराना प्राथमिकता है. हाजी खुश नूड सैफी ने कहा कि पिछले सालों में हाजियों को सफर के दौरान और आवेदन प्रक्रिया में आने वाली दिक्कतों के बारे में भी बात की गई. साथ ही आने वाले साल में होने वाले हजनके सफर की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया.
कार्यकारी अधिकारी जावेद आलम ने दिया आश्वासन
कार्यकारी अधिकारी जावेद आलम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि सफर पर जाने वाले हाजियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न आने दी जाए और हर समस्या का समाधान हो. अब देखने वाली बात यह है आखिर सेंट्रल हज कमेटी आने वाले हज के सफर के लिए के लिए किस तरह की गाइडलाइंस जारी करती है और फिर दिल्ली से किस तरह की व्यवस्था हज के सफर पर जाने वालों को मुहैया कराई जाएगी.