नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले जहां चिंता का विषय बने हुए हैं. वहीं अब संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की दर में लगातार वृद्धि होती जा रही है. ऐसे में हर स्तर पर कोरोना की टेस्टिंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. वहीं स्थानीय मऔर स्वदेशी जागरण मंच जैसे स्तरों पर भी लगातार फ्री कोरोना कैंप लगाकर के लोगों की मदद की जा रही है.
स्वदेशी जागरण मंच ने लगाया फ्री कोरोना टेस्टिंग कैंप - Corona Testing Camp
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नवीन शाहदरा समुदाय भवन में स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से कोरोना का फ्री जांच कैंप लगाया गया. इस कैंप में 112 लोगों ने अपनी जांच कराई है. जिसमें से दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वदेशी जागरण मंच
एसडीएम से मांगी थी इजाजत
स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक मनोज गुप्ता ने बताया कि स्थानीय एसडीएम से कैंप लगाने की अनुमति मांगी थी. जिसके बाद उन्हें इस कैंप को लगाने के लिए अनुमति मिली. अनुभवी डॉक्टरों की मौजूदगी में हर वर्ग के लोगों ने कोरोना की जांच कराई और इस कैंप का लाभ उठाया. इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक मनोज गुप्ता, संजीव पंचाल, पवन बंसल आदि मौजूद रहे.