नई दिल्ली: साउथ एवेन्यू इलाके में हुई सुरेश सैनी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें दो संदिग्ध युवकों पर दिल्ली पुलिस को शक है. जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है.
जानें क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक 6 जून की रात 52 वर्षीय सुरेश सैनी की उसके घर पर ही अज्ञात बदमाशों ने गला काटकर हत्या कर दी. वारदात के समय उसकी पत्नी अंजू बच्चों के साथ आइसक्रीम खाने गई हुई थी. उसी दौरान किसी ने घर आकर सुरेश सैनी की गला काट कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद घायल अवस्था में उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो चुकी थी.