दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुल्तानपुरी पुलिस ने दूध कारोबारी से लूट के मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली की सुलतानपूरी पुलिस ने दूध कारोबारी से हुई 17 लाख रुपये की लूट के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 8 लाख 25 हजार रुपये नकद, मोबाइल और स्कूटी बरामद की है.

delhi news
दूध कारोबारी से लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2023, 7:23 AM IST

दूध कारोबारी से लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना इलाके में बीते 7 फरवरी को दूध कारोबारी से हुई 17 लाख रुपये की लूट के मामले में सुलतानपूरी पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बृजेश झा, पियूष, रमन कुमार, हितेश, पंकज कुमार और रोहित स्वामी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के 8 लाख 25 हजार रुपये नकद, मोबाइल और अपराध में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है.

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते 7 फरवरी को एक दूध कारोबारी से लूट के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुल्तानपुरी एसएचओ सुखबीर मलिक नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने अपने सभी मुखबिरों को सक्रिय कर मामले के सभी पहलुओं पर काम शुरू कर दिया. पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, आस-पास लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा लिया गया. इसी क्रम में पुलिस ने रिठाला स्थित राइस मिल से लूट में शामिल एक आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान बृजेश झा उर्फ ​​पारस के रूप में हुई. बृजेश झा की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को बुद्ध विहार और रोहिणी सेक्टर-22 से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान में छपे नोटों को भारत में सप्लाई करने वाला आलमगीर शेख गिरफ्तार

डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि लूट की साजिश उसके गिरोह के सरगना पंकज कुमार द्वारा रची गई थी. आरोपियों ने आगे बताया कि उन्होंने सूदखोरों का कर्ज लौटाने और मुंबई में फिल्म सिटी का दौरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी बृजेश झा उर्फ ​​बजरंगी पहले भी चोरी के दो मामलों में शामिल रहा है, जबकि रोहित स्वामी के खिलाफ स्नैचिंग व लूट के चार मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. हालांकि राहुल बंसल नाम के एक आरोपी को क्राइम ब्रांच पहले ही गिरफ्तार कर लूट के 75 हजार बरामद कर चुकी है.

ये भी पढ़ें :Al-Qaeda Terror Case: देश में आतंकी नेटवर्क चलाने वाले चार गुर्गों को 7 साल की कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details