नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय इलाके की क्रिश्चियन कॉलोनी में रहने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मृतक छात्र दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मृतक का नाम विनय राज (25) है, जो मूल रूप से छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कमरे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि बीते रविवार रात करीब 10:00 बजे मौरिस नगर थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. कॉलर ने बताया की विनय कुमार नाम के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस सूचना मिलने पर क्रिश्चियन कॉलोनी में घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया की मृतक ने कमरा अंदर से बंद कर आत्महत्या की है. पुलिस ने दरवाजा खोलने के लिए दमकल विभाग को भी बुलाया.