दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'लॉकडाउन के कारण काम हुआ ठप', रोजी-रोटी के लिए जूझ रहे फेरी वाले

देश में जारी अनलॉक-1 जारी हो गया है. लेकिन अभी भी कई लोग रोजी रोटी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने फिरकी बेचने वाले शख्स से जाना आखिरकार वे कैसे इस मुश्किल समय में अपना घर चला रहे है.

street vendor face financial crises due to lockdown
फेरी चलाने वाले का काम ठप

By

Published : Jun 7, 2020, 5:08 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना और लॉकडाउन ने लोगों का रोजगार छीन लिया तो कही काम धंधे पूरी तरीके से ठप पड़े हुए हैं. पहले जो लोग रोजाना छोटे-मोटे काम कर कुछ कमाई कर पाते थे आज वह अनलॉक-1 जारी होने के बाद भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम ने फिरकी बेचने वाले शख्स से जाना आखिरकार उसके काम पर लॉकडाउन का क्या असर पड़ा.

लॉकडाउन के चलते फेरी चलाने वाले का काम ठप

सरकार से मदद की गुहार

फिरकी बेचने वाले ने बताया कि लॉकडाउन ने कमर तोड़ कर रख दी है. लॉकडाउन से पहले फिरकी बेचकर वह 800 रुपये तक कमा लेते थे. लेकिन जब से लॉकडाउन लागू हुआ तब से वह 200 रुपये भी नहीं कमा पाते है. वहीं उनको घर चलाने में काफी परेशानी हो रही है. यहां तक की इस शख्स के पास न तो दिल्ली का पहचान पत्र है और न ही आधार कार्ड है. लोगों से मांग-मांग कर ये खाने का इंतजाम करते है. फिरकी बेचने वाले ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

उठाने होंंगे ठोस कदम

अब देश में अनलॉक-1 जारी होते ही सरकार ने बहुत सी राहत दी है. वहीं सरकार की तरफ से ऐसे लोगों की मदद करने की बात कही जा रही है. लेकिन जमीनी हकिकत पर इन लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है. सरकार को इन लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए कई तरह के ठोस कदम उठाने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details