नई दिल्लीः सीलमपुर विधानसभा के जाफराबाद इलाके में कई गलियों का शिलान्यास किया गया. इस योजना को 20 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा. शिलान्यास के समय सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान, आप नेता नदीम अहमद, पूर्व निगम पार्षद आसमा रहमान और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे.
मौजपुर में गलियों का किया गया शिलान्यास गौरतलब हो कि लॉकडाउन के समय से यहां पर सभी विकास कार्य रुके हुए थे. अब जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ विकास कार्य ने भी रफ्तार पकड़ ली है. इसी कड़ी में मौजपुर वार्ड में लगने वाली गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसके अलावा सीवर को दुरुस्त कराने और नालियों को बनवाने का काम भी जोरों पर चल रहा है.
सीलमपुर विधानसभा के जाफराबाद, चौहान बांगर, ऋषि कर्दम मार्ग, गौतमपुरी, ब्रह्मपुरी, उस्मानपुर, कैथवाड़ा और मौजपुर समेत आसपास के इलाकों में तेजी से गलियों के निर्माण कार्यों को कराया जा रहा है.
'निगम पार्षद की सहयोग से हो रहा काम'
इस मौके पर अब्दुल रहमान ने बताया कि इन गलियों का निर्माण कार्य निगम पार्षद के द्वारा कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले साल में और तेजी से विधानसभा का चहुंमुखी विकास होगा. आप नेता नदीम अहमद ने बताया कि जिस गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया है. उन्हें एमएलए फंड से निगम द्वारा बनवाया जाएगा और एक महीने के भीतर ही इन गलियों का निर्माण कार्य करा लिया जाएगा.