नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगाने का दावा किया था, लेकिन कई इलाके अभी भी ऐसे है जहां स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सबोली इलाके में स्ट्रीट लाइट ना होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. इलाके में रात को आवागमन करने वाले लोगों के दिल में डर बना रहता है.
स्ट्रीट लाइट ना होने से परेशान है सबोली निवासी स्ट्रीट लाइट ना होने से परेशान लोग
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सबोली इलाके में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट ना होने की वजह से रात होते ही सड़क पर अंधेरा हो जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंधेरे के कारण सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं देता. इसका फायदा उठाकर बदमाश महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और स्नैचिंग करते है.
'अंधेरे के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता है'
लोगों ने बताया कि रात के समय में पूरी सड़क सुनसान पडी रहती है, ऐसे स्थिति में बड़ी दुर्घटना होने की आशंका भी बढ़ जाती हैं. लोगों के मुताबिक इस जगह पर सबसे ज्यादा स्नैचिंग होती है. इसके बावजूद भी यहां पर अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई है.
आवागमन करने वाले लोगों को लगता है डर
राहगीरों ने बताया कि स्ट्रीट लाईट न होने के कारण लोगों को आवागमन में करने में डर लगता है. सड़क पर चलते हुए उनके दिल में एक डर होता हैं कि कही उनके साथ कुछ गलत ना हो जाये. लोगों ने बताया कि यहां रात को इतना अंधेरे होता है कि थोड़ी दूरी का इंसान भी नजर नहीं आता हैं.
शिकायत के बाद भी नहीं लगी लाइट
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बारे इस बारे में स्थानीय विधायक चौ. फतेह सिंह को शिकायत दी थी. वो बार-बार केवल एक बात कह देते थे कि फंड पास होने के बाद यहां लाइट लगा दी जायेगी. लेकिन पांच साल बाद भी हालत ऐसी की ऐसी है.