नई दिल्ली: दिल्ली में वाहन चोरी जैसी वारदातों पर सराहनीय काम करते हुए रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार भी जब्त की है, जिनको आरोपी बेचने की कोशिश कर रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान भलस्वा डेयरी राजीव नगर के रहने वाले मनीष के रूप में हुई है.
दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्पेशल स्टाफ की टीमों को ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था. इस दौरान स्पेशल स्टाफ की टीम को एक ऑटो लिफ्टर के मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ में तैनात एसआई जगदीश सिंह, एसआई कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल पवन,अनिल, नरेंद्र और राजेश को आरोपी को पकडने का जिम्मा सौंपा गया.