दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime News: स्पेशल स्टाफ ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचा, चोरी की कार बरामद - स्पेशल स्टाफ ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचा

दिल्ली पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुरी तरह मुस्तैद है. इसी कड़ी में रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : May 20, 2023, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में वाहन चोरी जैसी वारदातों पर सराहनीय काम करते हुए रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार भी जब्त की है, जिनको आरोपी बेचने की कोशिश कर रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान भलस्वा डेयरी राजीव नगर के रहने वाले मनीष के रूप में हुई है.

दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्पेशल स्टाफ की टीमों को ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था. इस दौरान स्पेशल स्टाफ की टीम को एक ऑटो लिफ्टर के मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ में तैनात एसआई जगदीश सिंह, एसआई कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल पवन,अनिल, नरेंद्र और राजेश को आरोपी को पकडने का जिम्मा सौंपा गया.

पुलिस टीम ने आरोपियों पर दबिश देने के लिए जाल बिछाया और इलाके में घेराबंदी की. आरोपी, पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सक्रिय पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया. जिले के डीसीपी के मुताबिक कार भलस्वा डेयरी से चोरी की थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी चार वारदातों में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :सीमापुरी इलाके से शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

इससे पहले दिल्ली के सीमापुरी थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी के कब्जे से हरियाणा से लाई गई 135 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र इलाके की झुग्गी बस्तियों में बेचता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details