नई दिल्ली:सीलमपुर और जाफराबाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के उन इलाकों में है, जहां पर स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही. इन इलाकों से हिंसा की सबसे ज्यादा खबरें सामने आईं. मंगलवार शाम तक यहां पर पथराव होते रहे, गोलियां चलने की भी खबर आई, लेकिन अब यहां पर स्थिति नियंत्रण में होती दिख रही है.
स्पेशल सीपी का दावा: जाफराबाद नियंत्रण में आई स्थिति, हटाए गए प्रदर्शनकारी - North Delhi caa protest
सीलमपुर जाफराबाद जो बीते दो-तीन दिनों से लगातार हिंसा की खबरों के कारण सुर्खियों में है, अब यहां स्थिति नियंत्रण में होती दिख रही है.
जाफराबाद स्थिति नियंत्रण में
बीते कई दिनों से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे सीएए एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटा दिया गया है. पुलिस का दावा है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है और रास्ता साफ है. जहां जायजा लेने आए स्पेशल सीपी क्राइम सतीश गोलचा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदर्शन करने आए लोगों को हटा लिया गया है, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
Last Updated : Feb 25, 2020, 11:55 PM IST