नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाना पुलिस ने एक लूट की वारदात को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान निहाल उर्फ हर्ष, करण और इमरायल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 हजार एक सौ रुपये नकदी, बाइक, दो पिस्टल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की बाइक कैद हुई. बाइक से मुजफ्फरनगर में रहने वाले निहाल के बारे में पता चला. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.