दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोविड पीड़ितों और परिजनों को खाना पहुंचा रही है श्री महाकाल रसोई - श्री महाकाल रसोई कोविड मरीज खाना

उत्तर पूर्वी जिले के बाबरपुर इलाके में स्थित श्री महाकाल रसोई ने कोविड पीड़ित और उनके परिजनों को पका हुआ भोजन पहुंचाने की मुहिम शुरू की है. इस काम में मुस्लिम समाज के लोग भी बढ़चढ़कर अपनी भूमिका निभाते हुए आपसी सद्भाव की मिसाल पेश कर रहे हैं.

shree mhakaal rasoi arranged food for covid patient and families
कोविड पीड़ितों और परिजनों को खाना पहुंचा रही है श्री महाकाल रसोई

By

Published : Apr 22, 2021, 4:18 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. कई इलाकों में लोग क्वारंटीन हैं तो कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में कई सामाजिक संगठन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी बीच बाबरपुर की श्री महाकाल रसोई कोविड मरीजों और उससे प्रभावित परिवारों के लिए पका हुआ खाना पहुंचाने में लगी हुई है.

कोविड पीड़ितों और परिजनों को खाना पहुंचा रही है श्री महाकाल रसोई

संगठन ने आपसी सद्भाव का परिचय देते हुए हिंदू-मुस्लिम दोनों को इस काम में शामिल किया है. रसोई संचालक अशोक शर्मा बंटी ने बताया कि मौजूदा समय में वह अपनी टीम के साथ मिलकर दर्जनों परिवारों को खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. अशोक शर्मा ने बताया कि उनकी रसोई ने पिछले साल भी जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाना खिलाया था. उन्होंने कहा कि इस बार प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के डर से पहले ही अपने पैतृक स्थानों को चले गए हैं. ऊपर से महामारी अपना रौद्र रूप धारण किए हुए है. लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं और एक बार जो भी इसकी चपेट में आया, समझो उसका पूरा परिवार प्रभावित हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए श्री महाकाल रसोई ने इस बार कोरोना पीड़ितों को पका हुए खाना पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.

यह भी पढ़ेंः-प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाएगी दिल्ली सरकार, ईडीएमसी के स्कूलों में खाना वितरण शुरू

'मुस्लिम समाज के लोगों का भी मिलता है सहयोग'

अशोक शर्मा ने बताया कि श्री महाकाल रसोई के इस अभियान से उनके मुस्लिम समाज के बहुत से साथी जुड़े हुए हैं, जो तन-मन-धन से साथ में खड़े रहकर सहयोग देते हैं. रसोई शुरू होते ही वेलकम इलाके से पहुंचे साथियों ने उन्हें भोजन बनाने के लिए रिफाइंड के साथ दूसरा कच्चा सामान भी मुहैया कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details