नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ जारी है. वहीं दूसरी ओर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां भी खौफ दिखाने लगी है. मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार के लोग भी डर के साए में जी रहे हैं. दरअसल शिव विहार कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉट में गंदा पानी भरा हुआ है और इस पानी में कूड़े का अंबार भी लग गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह प्लॉट वर्षों से यूं ही खाली पड़े हैं. नालियों का गंदा पानी और कूड़े के ढेरों ने प्लॉट को तालाब में तब्दील कर दिया है. गंदगी की वजह से स्थानीय लोगों को बीमारियों का डर सता रहा है और बदबू की वजह से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.