नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने यमुना विहार इलाके में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हुजूम शीला दीक्षित की एक झलक पाने को उमड़ पड़ा.
उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट पर शीला दीक्षित को मैदान में उतारने के बाद चुनावी माहौल और भी ज्यादा रोचक हो गया है.
उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन की जानकारी मिलते ही विभिन्न इलाकों से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.
ढोल नगाड़ों के साथ उद्घाटन
उद्घाटन के समय तक कार्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाचने का सिलसिला शुरू होने लगा. कुछ देर में ही शीला दीक्षित भी पहुंच गई. शीला दीक्षित का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते वो उद्घाटन के सीधे बाद ही वापस लौट गई.
मौजूद रहे पूर्व शीला सरकार के मंत्री
शीला दीक्षित के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व शीला सरकार के मंत्री, पूर्व विधायक और दूसरे पदाधिकारी मौजूद रहे. पूर्व एमएलए चौधरी मतीन अहमद, हसन अहमद, तारिक सिद्दकी, कैलाश जैन समेत बहुत से कांग्रेसी मौजूद रहे.