नई दिल्ली:उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट से मंगलवार को शीला दीक्षित ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ और गाड़ियों का काफिला शीला दीक्षित के साथ डीएम कार्यालय नंद नगरी तक पहुंचा.
शीला दीक्षित ने दाखिल किया नामांकन, मनोज-दिलीप से होगा मुकाबला - लोकसभा चुनाव 2019
बुजुर्ग होने का हवाला देकर बाद में विशेष परमिशन से उनकी गाड़ी को डीएम दफ्तर में बुला लिया गया. इसके बाद शीला दीक्षित को उनकी गाड़ी से डीएम कार्यालय के बेहद नजदीक ले जाया गया.
बता दें कि शीला दीक्षित पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक कुछ देर से सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंची. जहां पहले से ही कार्यकर्ता अपने-अपने वाहनों के साथ मौजूद थे. शीला का काफिला वहां से वजीराबाद रोड, खजूरी चौक, गोकुलपुर फ्लाईओवर होते हुए डीएम नंदनगरी कार्यालय पहुंचा. बता दें कि जब शीला दीक्षित डीएम ऑफिस पहुंची तो उनकी गाड़ी को मेन गेट से अंदर नहीं जाने दिया गया तो शीला दीक्षित पैदल ही डीएम दफ्तर की तरफ चल पड़ी.
डीएम दफ्तर में बुलाई गई शीला की गाड़ी
हालांकि, बुजुर्ग होने का हवाला देकर बाद में विशेष परमिशन से उनकी गाड़ी को डीएम दफ्तर में बुला लिया गया. इसके बाद शीला दीक्षित को उनकी गाड़ी से डीएम कार्यालय के बेहद नजदीक ले जाया गया. इस दौरान उनके साथ बहन रमा दीक्षित, पूर्व एमएलए चौधरी मतीन अहमद और कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहें.