दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा: OLX पर सेना का अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

ओएलएक्स पर खुद को आर्मी अफसर बताकर एक शख्स से एक लाख 75 हजार रुपये की ठगी करने वाले बदमाश को शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके पास से एक मोबाइल फोन और एक सिम बरामद हुई है.

shahdara special staff police arrested fraudster for doing fraud in olx as army officer
OLX पर खुद को आर्मी अफसर बताकर ठगी करने वाला हुआ अरेस्ट

By

Published : Aug 5, 2020, 8:32 AM IST

नई दिल्ली:शाहदरा जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने ओएलएक्स पर सेना का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग की पहचान परवेज अहमद के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल फोन और एक सिम बरामद की है. साथ ही इसके तीन बैंक अकाउंट भी सील कर दिए हैं.

OLX पर खुद को आर्मी अफसर बताकर ठगी करने वाला हुआ अरेस्ट

डॉक्टर की शिकायत पर कार्रवाई

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा ने बताया कि विभाग अस्पताल में कार्यरत डॉ. राकेश दुबे ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने ओएलएक्स पर एक मोबाइल फोन खरीदने के लिए सर्च किया था. जिसमें एक आर्मी ऑफिसर कम दामों में अपना फोन बेच रहा था. लेकिन उसके अकाउंट से 1,75,000 की ठगी हो गई. पुलिस ने जीटीबी एनक्लेव थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

आर्मी ऑफिसर की बनाता था फर्जी आईडी

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि एक ठग फर्जी तरीके से आर्मी ऑफिसर की आईडी बनाकर के ओएलएक्स पर इनोसेंट लोगों को झांसा देता था और मार्केट से कम रेट में मोबाइल फोन देने की पेशकश करता था.

जिसके बाद शाहदरा थाने के एसीपी प्रमोद कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने टेक्निकल सपोर्ट की मदद से लिंक अकाउंट नंबर को खोजना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली और पुलिस ने यह पता लगा लिया कि आरोपी ठग परवेज अहमद है, जोकि पेशे से एक सिविल इंजीनियर है.

आरोपी एक सिविल इंजीनियर

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ठग परवेज अहमद ने बताया कि वह फर्जी आर्मी ऑफिसर की आईडी बनाने के बाद में लोगों को सस्ते दामों मोबाइल फोन और वाहन बेचता था, जिससे वह आसानी से पैसे कमा लेता था. फिलहाल पुलिस इस मामले में परवेज अहमद से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है. अभी तक कई लोगों को परवेज अहमद लाखों का चूना लगा चुका है. जिसमें पुलिस की जांच जारी है

पुलिस की अपील

वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह ओएलएक्स के जरिए कोई भी मोबाइल फोन या अन्य सामान ना खरीदें और ना ही अपने दस्तावेजों को बिना जांच पड़ताल के किसी भी साइट पर अपलोड करें. सावधानी बरतें और साइबर क्राइम का शिकार होने से बचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details