नई दिल्ली: राजधानी के शाहदरा जिला थाना अंतर्गत एक 55 वर्षीय फाइनेंसर ने अपने दफ्तर में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस को उसकी शर्ट की पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. दफ्तर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि उसने अपनी पिस्टल से खुद को गोली मारी है. हालांकि, सुसाइड नोट में क्या लिखा है इस बात को पुलिस ने डिस्क्लोज नहीं किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीव बंसल पंचशील गार्डन नवीन शाहदरा में प्रॉपर्टी और फाइनेंस का काम करता था. लेकिन अचानक उसने अपने दफ्तर के अंदर ही खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है. मौके से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया है. हालांकि, सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है लेकिन सुसाइड नोट में क्या लिखा है इस विषय में पुलिस ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी साफ नहीं कहा है.