नई दिल्ली: शाहदरा की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने इलाके में एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी की बाइक खरीदने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इनकी निशानदेही पर 5 स्कूटी और 5 बाइक बरामद हुए हैं.
पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शातिर चोर की पहचान इमरान के रूप में हुई है, जबकि रिसीवर की पहचान तारिक और फुरकान के रूप में हुई है. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर शाहदरा फ्लाईओवर के पास इमरान को गिरफ्तार किया गया.
नशे की लत के कारण करता था चोरी
इमरान ने पूछताछ में बताया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में शामिल हो गया. इसके लिए अपने साथी सबलू के साथ मिलकर वह चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था. किसी भी बाइक को वह और उसका साथी कुछ सेकंड में लॉक तोड़कर चुरा लिया करते थे.
इमरान के साथी की तलाश में पुलिस
इमरान ने खुलासा किया कि वह चोरी की गाड़ी को तारिक और फुरकान को 5 से 10 हजार रुपये में बेच दिया करता था. वहीं पुलिस ने तारिक और फुरकान के कब्जे से 5 स्कूटी और 5 बाइक बरामद किया है. फिलहाल अब पुलिस अब इमरान के साथी सबलू की तलाश में जुटी है.