नई दिल्ली:सीलमपुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की 8 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस का दावा है कि जल्द पैसा कमाने के लालच में यह लड़के पिछले काफी दिनों से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इनकी गिरफ्तारी से 8 घटनाओं का खुलासा हुआ है. पुलिस इनसे पूछताछ कर और मामलों की भी जांच कर रही है.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि सीलमपुर पुलिस ने गत 10 नवंबर को घास मंडी कट के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लड़कों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. यह गाड़ी के कागजात भी नहीं दिखा पाए.
बाइक की जांच में पता लगा कि उक्त गाड़ी सीलमपुर इलाके से चोरी की गई थी. पूछताछ में पता लगा कि यह बाइक चुराने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी ऑपरेशन नरेश खनका के नेतृत्व में SHO सीलमपुर मनोज कुमार शर्मा, पीएसआई अखिल, ASI विक्रम दत्त, विजेंद्र,हेड कांस्टेबल सुशील, कांस्टेबल जयवीर और मनीष आदी की टीम तहकीकात में जुट गई.
यह भी पढ़े- सीलमपुर: पुलिस ने की कोरोना वायरस का डर बता धरना हटाने की कोशिश
पकड़े आरोपी कपिल उर्फ फरमान ने पूछताछ में बताया कि उसने तीन अन्य गाड़ियां गौतमपुरी की गली नंबर 9 में खड़ी की हुई हैं. पुलिस टीम ने आरोपी के बताए ठिकाने पर छापा मारकर वहां से दो स्कूटी और एक बाइक बरामद कर ली.