दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीलमपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर चोर, पलक झपकते ही ले उड़ते थे बाइक-स्कूटी - gulzar ahmed

सीलमपुर थाना पुलिस ने 2 ऐसे ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल चोरी कर स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

By

Published : Jun 25, 2019, 5:55 PM IST

नई दिल्ली: सीलमपुर पुलिस ने दो ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की बाइक-स्कूटी से लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से 7 मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की है. ये दोनों शातिर बदमाश कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे.

सीलमपुर में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

7 बाइक बरामद

पुलिस ने इनके पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान आरिफ मुल्ला जिसकी उम्र 22 साल है और फईम (22 साल) के रूप मे हुई है. ये दोनों बदमाश सीलमपुर इलाके के ही रहने वाले हैं.

पुलिस के मुताबिक ये बदमाश काफी समय से चोरी और स्नेचिंग जैसी वारदात को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि इन्होंने उत्तर पूर्वी जिले के साथ-साथ दिल्ली के अन्य जिलों में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है.

माना जा रहा है कि इन दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद इलाके में वाहन चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं में कमी आएगी,पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details