नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके से लापता लोगों की तलाश में गोकलपुरी के बड़े नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सूचना के मुताबिक नाले से 2 डेड बॉडी बरामद की गई हैं.
फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. पूरे इलाके को CRPF ने अपने कब्जे में ले रखा है. दिल्ली पुलिस के अनुसार अभी तक 32 लोगों की इस हिंसा में मौत हो चुकी है.
गोकलपुरी इलाके में नाले से 2 डेड बॉडी बरामद की गई रात से सुबह तक आई 19 कॉल
दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार रात 12 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक आग की 19 कॉल उन्हें मिली हैं. फिलहाल इस क्षेत्र में दमकल के 100 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इस क्षेत्र में बने चार दमकल केंद्रों पर वरिष्ठ दमकल कर्मचारी तैनात किए गए हैं. अधिकारियों का दावा है कि अब आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मचारियों का विरोध नहीं किया जा रहा है.